scriptमौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में अगले 24 घंटों में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कुछ हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी | IMD alert big change in the weather in the next 24 hours in UP | Patrika News

मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में अगले 24 घंटों में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कुछ हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी

locationलखनऊPublished: Apr 03, 2020 02:39:46 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में मौसम बदलने के कारण तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में अगले 24 घंटों में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कुछ हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में अगले 24 घंटों में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कुछ हिस्सों में हो सकती है बूंदाबांदी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तापमान दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन बीच बीच में कभी बादलों की झलक भी दिखाई दे जाती है जिससे प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से एक बार करवट बदल सकता है। इसी मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में मौसम बदलने के कारण तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस बार बारिश की संभावना तो है लेकिन ओलावृष्टि की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। अगर अगले 24 घंटों में बारिश होती है तो प्रदेश में तापमान में भी काफी गिरावट आ सकती है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। जिससे यूपी के किसानों को भारी मात्रा में नुकसान हुआ था। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्‍तर भारत में अभी मौसम में परिवर्तन यूं ही जारी रहेगा, IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में जमकर बारिश हो सकती है।

अगले 24 घंटों में यूपी सहित इन 4 राज्‍यों में हो सकती है बारिश

लखनऊ मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं तो वहीं बारिश के अलावा कुछ राज्‍यों में तापमान के बढ़ने के भी आसार है, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का एहसास होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो