Weather Alert: लखनऊ के साथ कई जिलों में 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कौन से है जिले
लखनऊPublished: Jul 14, 2023 07:00:57 pm
Uttar Pradesh Heavy Rain : तेज बारिश करेगी दो दिनों तक परेशान, लखनऊ के मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, गिरेंगे ओले और होगी तेज बारिश।


Uttar Pradesh Heavy Rain
IMD alert : शुक्रवार को मौसम विभाग की चेतावनी के विपरीत प्रदेश में अपेक्षाकृत काफी कम बारिश हुई। सिर्फ रायबरेली के फुरसतगंज में 37.2 मिमी पानी बरसा । लखनऊ में दिन भर बदली और धूप के बीच कई बार बूंदाबांदी हुई। शाम होते-होते तेज बारिश हुई। यहां 19.3 मिमी पानी बरसा।