scriptमौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट, अगले 2 दिन में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम हो जाएगा ठंडा | IMD big alert for cold thunderstorm weather | Patrika News

मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट, अगले 2 दिन में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम हो जाएगा ठंडा

locationलखनऊPublished: Oct 08, 2019 07:32:10 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

अक्टूबर माह का पहला सप्ताह बीत गया है और आमतौर पर देखा जाए तो मानसून वापसी की ओर होता है लेकिन कई राज्यों में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट, अगले 2 दिन में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम हो जाएगा ठंडा

मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट, अगले 2 दिन में तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम हो जाएगा ठंडा

लखनऊ. अक्टूबर माह का पहला सप्ताह बीत गया है और आमतौर पर देखा जाए तो मानसून वापसी की ओर होता है लेकिन कई राज्यों में अब भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सहित अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

लखनऊ के आस-पास के इलाकों में आगामी एक-दो दिन बाद मौसम ठंडा हो सकता है। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा में भी आर्द्रता का स्तर ज्यादा नहीं रह गया है, इसलिए यहां पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर भारत के उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही असम में एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने के उम्मीद जताई जा रही है। पटना, भागलपुर, चंपारण, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसी बीच मध्य भारत में भी मानसून जल्द ही शुष्क हो जाएगा। हालांकि मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ा व दक्षिणी हिस्सों में कुछ जगहों, छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो