scriptफिर बदलेगा मौसम, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, बर्फबारी की भी संभावना | imd forecast change in weather rain and snowfall in coming days | Patrika News

फिर बदलेगा मौसम, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, बर्फबारी की भी संभावना

locationलखनऊPublished: Apr 01, 2020 01:48:46 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

आगामी दिनों में यूपी समेत अन्य राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होगी। इससे मौसम में ठंडक महसूस की जाएगी

फिर बदलेगा मौसम, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, बर्फबारी की भी संभावना

फिर बदलेगा मौसम, यूपी समेत इन राज्यों में होगी बारिश, बर्फबारी की भी संभावना

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मेंं एक बार फिर मौसम बदलने (UP Weather) की संभावना है। आगामी दिनों में यूपी समेत अन्य राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश होगी। इससे मौसम में ठंडक महसूस की जाएगी। लखनऊ स्थित मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, एक पश्चिम विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के हिस्से में सक्रिय हो चुका है। पाकिस्तान और उससे लगे हुए पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन भी बना हुआ है।
इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते अगले 48 घंटे में दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंड़ीगढ़ (Chandigarh), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की जाएगी। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। हालांकि इसके बाद गर्मी बढ़ जाएगी।
बढ़ेगी गर्मी

बुधवार से चक्रवाती हवाएं उत्तरी राजस्थान की ओर बढ़ेंगी। चार अप्रैल के बाद उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी और मौसम सूखा रहेगा। मौसम विभाग निदेशक ने बताया कि दिन चढ़ने के साथ तापमान चढे़गा लेकिन गर्मी धीरे-धीरे बढ़ेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो