UP Weather: IMD की ताजा अपडेट, बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बरसेंगे यूपी में मेघ; जानें कहां-कहां होगा वज्रपात
लखनऊPublished: Aug 16, 2023 05:41:59 pm
UP Weather: यूपी के पूर्वांचल में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं पश्चिमी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है। कई जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट भी हुआ है। यहां जानें अपने शहर का हाल...
UP Weather: उत्तर प्रदेश में आज 15 अगस्त से लेकर अगले कई दिनों तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इन दोनों क्षेत्रो में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की माने तो 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक पूर्वांचल से लेकर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। कई जगहों पर बिजली गिरने के भी आसार जताए जा रहे हैं। जिसमें गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर शामिल हैं। इन स्थानों पर बादल गरजने और बिजली गिरने का अनुमान है।