Rain Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी में 11 सितंबर को भी होगी मूसलाधार बारिश, 4 दिन का अलर्ट जारी
लखनऊPublished: Sep 10, 2023 10:47:12 pm
Rain Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 10 सितंबर को यूपी के विभिन्न जिलों में बादल मेहरबान रहे। इसके साथ ही 11 सितंबर को भी यूपी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।


UP Weather Update
Rain Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 10 सितंबर को यूपी के विभिन्न जिलों में बादल मेहरबान रहे। इसके साथ ही 11 सितंबर को भी यूपी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अन्य राज्यों में भी बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने की बात कही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के लिए आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में 10 और 11 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने जा रही है, जबकि नॉर्थईस्ट इंडिया में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बरसात होगी। इसके अलावा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर से भारी बारिश होगी।