scriptयूपी के इन हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का दौर, यहां भारी बारिश की चेतावनी | imd rain weather up forecast | Patrika News
लखनऊ

यूपी के इन हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का दौर, यहां भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम मेहरबान है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्कि बारिश हुई मगर इससे मौसम सुहाना बना रहा। राजधानी में गुरुवार को बादल छाए रहे। दिन भर बूंदाबांदी वाली बारिश हुई

लखनऊAug 14, 2020 / 10:02 am

Karishma Lalwani

यूपी के इन हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का दौर, यहां भारी बारिश की चेतावनी

यूपी के इन हिस्सों में जारी रहेगा बारिश का दौर, यहां भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम मेहरबान है। प्रदेश के कई इलाकों में हल्कि बारिश हुई मगर इससे मौसम सुहाना बना रहा। राजधानी में गुरुवार को बादल छाए रहे। दिन भर बूंदाबांदी वाली बारिश हुई। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ धूप निकल आई और मौसम साफ हो गया।लेकिन दोपहर बाद फिर बादल छा गए। बदली के चलते उमस भी काफी रही। शाम होते होते बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो तीन दिनों तक कहीं हल्कि तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
17 अगस्त तक बारिश के आसार

स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता के अनुासर प्रदेश में 17 अगस्त तक बारिश के आसार हैं। 17 तक कहीं हल्कि तो कहीं मध्यम व तेज बारिश हो सकती है। 18 औऱ 19 अगस्त से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी।
यूपी समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मानसून सक्रिय रहेगा और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो