script

अभी और सताएगी शीतलहर भरी ठंड, दिन में धूप से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े

locationलखनऊPublished: Jan 23, 2020 02:31:14 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद अब शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है।

अभी और सताएगी शीतलहर भरी ठंड, दिन में धूप से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किए आंकड़े

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद अब शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। यूपी मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार राजधानी लखनऊ में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जबकि पिछले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों में तेज ठंडी हवा चल सकती है। यूपी के कई हिस्सों में 23 जनवरी से 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने का अनुमान है। शीतलहर भी फिर से वापसी करेगी। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें – शीतलहर के प्रकोप के चलते 12वीं तक के सभी स्कूलों का बदला समय, आदेश जारी, सुबह कोहरे के साथ पड़ेगी तेज ठंड

मौसम विभाग ने निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार 22 जनवरी को देर रात आंकड़े जारी किए गए। उत्तर प्रदेश में साफ देखा गया कि प्रदेश में ठंड पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है। लखनऊ में बुधवार को देर रात तापमान 13 डिग्री सेलल्सियस से भी नीचे चला गया। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंड से लोगों को अब राहत मिलते हुए दिख रही है। यूपी के कई जिलों में बुधवार को पारा सामान्य 17.4 से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर देखा गया है। उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है। सैटेलाइट से देखने पर हल्के बादलों के चलते कोहरे की कोई उपस्थिति नहीं दिख रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो