48 घंटे बाद सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्र शुरू होते ही दिखेगा असर, शुरू होगा बारिश का दौर
लखनऊPublished: Oct 12, 2023 03:56:44 pm
IMD Weather Update: यूपी में पूर्व में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। अब एक बार फिर बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव की संभावना है। प्रदेश में अगले 48 घंटे में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
अक्टूबर का दूसरा सप्ताह लगभग खत्म होने को है लेकिन लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं। जबकि अक्टूबर में आमतौर पर हर साल मौसम का पारा गिरता रहा है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटे के लिए एक्टिव होने वाला है। यूपी के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश समेत देश के बाकी हिस्सों का भी लगभग यही हाल है। आइए जानते हैं कि ऐसे में मौसम विभाग का क्या कहना है…