scriptIncome Tax Department Recruitment 2021: आयकर विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी 1.4 लाख | income tax department recruitment 2021 apply online | Patrika News

Income Tax Department Recruitment 2021: आयकर विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी 1.4 लाख

locationलखनऊPublished: Aug 27, 2021 10:14:15 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Income Tax Department Recruitment 2021. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। कुल 28 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है।

sarkari-naukri12-1_1.jpg
लखनऊ। income tax Department Recruitment 2021. अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यही समय है उसे पूरा करने का। कारण, आयकर विभाग (Income Tax Department) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। दरअसल, आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, उत्तर प्रदेश (पूर्व), लखनऊ ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के रूप में स्पोर्ट्सपर्सन की भर्ती (Income Tax Department Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Income Tax Department की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 28 पदों पर भर्ती की जानी है।
यह भी पढ़ें
Indian Army Jobs : सेना में भर्ती होना है तो चले जाइए गहमर, सीखिए कैसे होती है तैयारी

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा जो इच्छुक उम्मीदवार टैक्स असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनकी डाटा एंट्री स्पीड 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए। वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होने चाहिए।
ये है उम्र सीमा

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ- उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष रखी गई है।
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukari: इलाहाबाद युनिवर्सिटी में सरकारी नौकरी का जबरदस्त मौका, 632 पदों पर होगी भर्ती

इतनी मिलेगी सैलरी

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर- पे लेवल-7 (44900 से 142400 रुपये प्रति माह)

टैक्स असिस्टेंट- पे लेवल-4 (25500 से 81100 रुपये प्रति माह)

मल्टी-टास्किंग स्टाफ- पे लेवल-l (18000 से 56900 रुपये प्रति माह)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो