IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है।
IND vs PAK: एशिया कप(
Asia Cup) के 39 साल का इतिहास ये गवाह है कि इंडिया हमेशा ही पाकिस्तान पर हावी रहा है। एशिया कप में भारत(
India) और पाकिस्तान(
Pakistan) के बीच कुल 13 मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत ने सात में जीत हासिल की है। साल 1984 से लेकर अब तक भारत सात, श्रीलंका छह और पाकिस्तान दो बार चैंपियन रह चुका है।
क्रिकेट के जानकार और क्रिकेट प्रेमी भारत को मजबूत दावेदार मानते हैं। इस बार होने वाले एशिया कप के लिए खेल प्रेमी प्रार्थना कर रहे हैं कि पाकिस्तान को हराने की कामना पूरी हो। पिछली बार एशिया कप में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था।