scriptभारत श्रीलंका पहला टी20 मैच लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 24 फरवरी को होगा | India Sri Lanka first T20 match Ekana Stadium Lucknow 24 February | Patrika News

भारत श्रीलंका पहला टी20 मैच लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 24 फरवरी को होगा

locationलखनऊPublished: Feb 23, 2022 08:32:44 pm

India Sri Lanka first T20 match भारत श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। पहले टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका रहेंगे।

भारत श्रीलंका पहला टी20 मैच लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 24 फरवरी को होगा

भारत श्रीलंका पहला टी20 मैच लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 24 फरवरी को होगा

भारत श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। पहले टी20 मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दसुन शनाका रहेंगे। भारत श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच जहां लखनऊ में होगा वहीं दूसरा टी20 मैच धर्मशाला 26 फरवरी और तीसरा टी20 मैच धर्मशाला 27 फरवरी को खेला जाएगा। टी20 सीरीज खत्म हो जाने के बाद 4 मार्च से भारत श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें दो टेस्ट मैच खेलें जाएंगे। टी20 सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका ने अपनी अपनी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
रोहित शर्मा भारत श्रीलंका टी20 पहले मैच की टीम

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।
यह भी पढ़ें

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ की हैं अद्भुत खासियतें, जानें

श्रीलंका टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, धनुष्का गुणातिलका, वानेंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, आशियान डेनियल।
टीम इंडिया का शानदार रिकार्ड

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में शानदार रिकॉर्ड है। भारत अभी तक श्रीलंका से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है। भारत ने अपने घर में श्रीलंका से आखिरी बार टी20 सीरीज साल 2020 में खेली थी।
हम भारत को धूल चटाएंगे : दसुन शनका

श्रीलंका क्रिकेट टीम कप्तान दासुन शनाका ने भारत को चुनौती देते हुए कहाकि, हम भारत को धूल चटाएंगे।
शनाका ने कहा कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और हमें अपने शीर्ष क्रम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है जिससे कि हमारे गेंदबाजों को रनों का बचाव करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट : ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में भारत न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच ड्रा, क्रिकेट प्रेमी मायूस

संजू सैमसन शानदार बल्लेबाज : रोहित शर्मा

टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, संजू सैमसन दाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद प्रतिभावान है। सैमसन के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि आपको पता है कि उसमें प्रतिभा है। हमने उसे जब भी आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए देखा और अन्य टूर्नामेंट में, उसने ऐसी पारियां खेली जहां सभी लोग उसकी पारी से मोहित हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो