रोहित शर्मा भारत श्रीलंका टी20 पहले मैच की टीम भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार,हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।
श्रीलंका टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, चरिथ असालांका, पथुम निसांका, धनुष्का गुणातिलका, वानेंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, महीश तीक्ष्णा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, आशियान डेनियल।
टी20 विश्व कप के लिए है नए खिलाड़ियों को मौका रोहित शर्मा के अगुवाई में नई भारतीय टीम को टी20 में अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। मेजबान टीम कोलकाता में वेस्टइंडीज पर 3-0 से जीत हासिल करने के बाद, गुरुवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले टी20 में श्रीलंका के खिलाफ विजयी रथ को जारी रखने का लक्ष्य रखेगी। श्रीलंका के खिलाफ श्रंखला में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और अवेश खान जैसे खिलाड़ियों के पास वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले अपने कौशल को पेश करने का शानदार मौका है।