scriptमोदी सरकार की किसी भी योजना का धरातल पर पालन नहीं : आई0आई0ए0 | indian industries association bjp government comment | Patrika News

मोदी सरकार की किसी भी योजना का धरातल पर पालन नहीं : आई0आई0ए0

locationलखनऊPublished: Jul 20, 2019 09:48:03 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

यह हैं समस्याएं

indian industries association

मोदी सरकार की किसी भी योजना का धरातल पर पालन नहीं : आई0आई0ए0

लखनऊ , अवधेष कुमार अग्रवाल को वर्ष 2019-20 के लिये लखनऊ चैप्टर का नया चेयरमैन नामित किया गया है। अवधेष कुमार अग्रवाल लखनऊ के प्रतिष्ठित उद्यमी हैं व आपकी इण्डस्ट्री चिनहट औद्योगिक क्षेत्र मे कार्यरत है। अग्रवाल इससे पूर्व लखनऊ चैप्टर में विभिन्न पदों जैसे सदस्य कार्यकारिणी समिति, सेक्रेटरी, वाइस चेयरमैन आदि विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हेै। इससे पूर्व अग्रवाल आई0आई0ए0 केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति में चेयरमैन सब्जेक्ट कमेटी एनर्जी भी रह चुके है। अग्रवाल औद्योगिक विकास के लिये लम्बे समय से सरकार के साथ निरन्तर प्रयासरत हैं।
यह हैं समस्याएं

1. जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आई0आई0ए0 के सदस्यों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाना।
2. विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर स्थानीय स्तर पर स्थापित इकाइयों की समस्याओ का निस्तारण कराया जाना।
3. विभिन्न एमएसएमई से सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ जनरल हाउस की मासिक बैठके आयोजित किया जाना।
4. सरकार की एमएसएमई से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी सदस्यों तक प्राथमिकता के आधार पर पहुँचाना।
5. सदस्यता वृद्वि के लिए सामूहिक प्रयास।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो