सिलेंडर के लिए नहीं लगानी होगी दौड़
राजधानी लखनऊ में रोजगार, पढ़ाई व अन्य कार्यों के लिए बाहर से आने वाले उन लोगों को अब आसानी से गैस सिलेंडर मिल जाएगा। जिनके पास निवास प्रमाण पत्र नहीं है। साथ ही सिलेंडर के लिए भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी। सिलेंडर भी उनके क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का शुभारंभ कंपनी के मुख्य प्रबंधक संचालन प्रलय चटर्जी ने किया। यह भी पढ़ें
सीएम योगी के इस आदेश के बाद बालू-मौरंग और गिट्टी की कीमतों में आएगी भारी कमी, मकान बनवाने की करें तैयारी
राजधानी लखनऊ में 30 स्थानों में मिलेगा सिलेंडर
इंडियन ऑयल कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी सर्वजीत सिंह ने बताया कि, ऐसे ग्राहक जिनके पास है वैध एलपीजी कनेक्शन नहीं है। ऐसे लोगों के लिए पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर उनके घर तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश में ई-रिक्शा सेवा शुरू की गई है। शहर में 30 स्थान चिन्हित किए गए हैं। अभी तो एक ही ई-रिक्शा शुरू किया गया है। यह भी पढ़ें