scriptरेलवे ने बढ़ाई कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी, यूपी के लिए शुरू हो गई यह ट्रेनें | Indian Railways increased frequency these trains started | Patrika News

रेलवे ने बढ़ाई कई ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी, यूपी के लिए शुरू हो गई यह ट्रेनें

locationलखनऊPublished: Jun 23, 2021 09:26:59 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

Indian Railways increased frequency these trains started- कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में कमी आने से व्यवसाय पटरी पर आने लगा है। कर्फ्यू रिलेक्सेशन में छूट मिलने के बाद अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना संकट के बीच दर्जनों ट्रेनों को विस्तार देने का फैसला किया है।

Indian Railways increased frequency these trains started

Indian Railways increased frequency these trains started

लखनऊ. Indian Railways increased frequency these trains started. कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में कमी आने से व्यवसाय पटरी पर आने लगा है। कर्फ्यू रिलेक्सेशन में छूट मिलने के बाद अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना संकट के बीच दर्जनों ट्रेनों को विस्तार देने का फैसला किया है। करीब 36 ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा। ये ट्रेनें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए चलेंगी। विस्तार के तहत रेलवे ने तीन दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों को अगले आदेश तक जारी रखने को मंजूरी दी है। इनमें अहमदाबाद-नई दिल्ली विशेष राजधानी ट्रेन 28 जून से चलेगी। इसी तरह डॉ अंबेडकर नगर- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए एक जुलाई से रोजाना सर्विस देगी। इन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ने से यात्रियों को खूब लाभ होगा। इसी तरह पश्चिमी यूपी के लिए भी ट्रेन चलेगी। यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए ओखला और गोरखपुर के बीच ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 05046 की बुकिंग 23 जून, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। रेलवे ने इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल और एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया है।
फेस्टिवल ट्रेन शुरू

– 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24.06.2021 तक प्रत्येक गुरुवार को होगा।

– 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.06.2021 तक प्रत्येक शनिवार को होगा।
– 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को होगा।

– 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02.07.2021 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को होगा।
– 03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रतिदिन होगा।

– 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.07.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा।

– 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.06.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
– 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.06.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Quick Read: पटरी पर लौटी व्यवस्था, यूपी के लिए चलेंगी तीन नई ट्रेन

ये भी पढ़ें: ट्रेनिंग के बाद भी नहीं मिल रही ज्वाइनिंग, कोरोना काल में पुरानी नौकरी पर जाने को हुए मजबूर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो