लखनऊ

Indian Railways ने फिर रद्द की कई ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ीं

रद्द चल रही कई ट्रेनों को रेलवे ने आने वाले कई दिनों के लिए फिर से रद्द करने का निर्णय लिया है।

लखनऊJul 04, 2018 / 08:15 pm

Laxmi Narayan Sharma

indian railway starts new train to south

लखनऊ. रद्द चल रही कई ट्रेनों को रेलवे ने आने वाले कई दिनों के लिए फिर से रद्द करने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों में चल रहे मरम्मत और इंजीनियरिंग कार्यों के कारण चार जुलाई तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था। इन ट्रेनों में से कई को अब 10 और 11 जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई गाड़ियां आंशिक रूप से निरस्त की गई हैं। ट्रेनों के निरस्त होने से मुश्किलों का सामना कर रहे यात्रियों को आगे कुछ और दिनों तक मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

– रेलगाड़ी संख्या 54251 लखनऊ – सहारनपुर पैसेंजर 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54252 सहारनपुर – लखनऊ पैसेंजर 5 जुलाई से 11 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64221 लखनऊ -शाहजहांपुर मेमू 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54464 / 54463 ऋषिकेश – चंदौसी जंक्शन – ऋषिकेश पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54312 / 54311 मुरादाबाद – बरेली – मुरादाबाद पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54268 / 54267 वाराणसी – मुगलसराय – वाराणसी पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54281 सुल्तानपुर जंक्शन – लखनऊ पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54284 लखनऊ – सुल्तानपुर जंक्शन पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54262 जौनपुर – वाराणसी पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64205 लखनऊ – कानपुर सेंट्रल मेमू 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64210 कानपुर सेंट्रल – लखनऊ मेमू 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64207 लखनऊ – कानपुर सेंट्रल मेमू 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64212 कानपुर सेंट्रल – लखनऊ मेमू 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 74201/ 74202 प्रतापगढ़ – लखनऊ – प्रतापगढ़ डेमू 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54110 / 54109 फैजाबाद – मुगलसराय – पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54293 / 54294 प्रतापगढ़ – लखनऊ – प्रतापगढ़ पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक रद्द रहेंगी।
आंशिक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

– रेलगाड़ी संख्या 54378 / 54377 प्रयाग – बरेली – प्रयाग पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक लखनऊ से बरेली के बीच रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54261 मुगलसराय – जौनपुर पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक वाराणसी से जौनपुर के बीच निरस्त रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 63233 पटना – वाराणसी पैसेंजर 4 जुलाई से 10 जुलाई तक मुगलसराय से वाराणसी के बीच रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 63226 वाराणसी – पटना मेमू 4 जुलाई 10 जुलाई तक वाराणसी से मुगलसराय के बीच रद्द रहेगी।

Home / Lucknow / Indian Railways ने फिर रद्द की कई ट्रेनें, यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.