scriptIndian Railways ने 27 जुलाई तक रद्द कर दी कई ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल | indian railways latest cancelled trains list | Patrika News

Indian Railways ने 27 जुलाई तक रद्द कर दी कई ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

locationलखनऊPublished: Jun 13, 2018 07:16:10 pm

वाराणसी, लखनऊ सहित अन्य कई स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।

train

जबलपुर प्रवास से पहले रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कटनी, मुड़वारा सहित स्लीमनाबाद रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

लखनऊ. रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर वॉशेबल एप्रेन के निर्माण के कारण दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक 42 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। इसके चलते वाराणसी, लखनऊ सहित अन्य कई स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
– रेलगाड़ी संख्या 20904 वाराणसी-वडोदरा महामना सुपर फास्ट दिनांक 15, 22, 29 जून और 06, 13 व 20 जुलाई को रद्द रहेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 20903 वडोदरा-वाराणसी महामना सुपर फास्ट एक्सप्रेस दिनांक 13, 20, 27 जून और 04, 11 व 18 जुलाई को रद्द रहेगी ।
– रेलगाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून और 01, 03, 05, 06, 08,10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26 व 27 जुलाई को रद्द रहेगी । .
– रेलगाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 जून और 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16,17, 19, 21, 23 व 24 जुलाई को रद्द रहेगी ।
– रेलगाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 15.06.2018 से 27.07.2018 तक रद्द रहेगी ।

·- रेलगाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 13.06.2018 से 25.07.2018 तक रद्द रहेगी ।
– रेलगाड़ी संख्या 11108-21108 वाराणसी-ग्वालियर/खजूराहो बुन्देलखंड एक्सप्रेस दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 11107-21107 ग्वालियर/खजूराहो-वाराणसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस दिनांक 14.06.2018 से 25.07.2018 तक रद्द रहेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 16230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस दिनांक 16, 21, 23, 28, 30 जून और 05, 07, 12, 14, 19, 21 व 26 जुलाई को रद्द रहेगी ।
– रेलगाड़ी संख्या 16229 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 14, 19, 21, 26, 28 जून और 03, 05, 10, 12, 17, 19 व 24 जुलाई को रद्द रहेगी।

– रेलगाड़ी संख्या 17324 वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस दिनांक 10, 17, 24 जून और 01, 08, 15 व 22 जुलाई को रद्द रहेगी ।
– रेलगाड़ी संख्या 17323 हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 08, 15, 22, 29 जून और 06,13 व 20 जुलाई को रद्द रहेगी।

– रेलगाड़ी संख्या 13133 सियालदाह-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 जून और 02, 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24 व 25 जुलाई को रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 13134 वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस दिनांक 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 30 जून और 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26 व 27 जुलाई को रद्द रहेगी।
पैसेंजर रेलगाड़ियां रदद

– रेलगाड़ी संख्या 54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर दिनांक 16.06.2018 से 27.07.2018 तक रद्द रहेगी।

– रेलगाड़ी संख्या 54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी।

– रेलगाड़ी संख्या 54261 मुगलसराय-जौनपुर पैसेंजर दिनांक 14.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54262 जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी।

– रेलगाड़ी संख्या 54267 मुगलसराय-वाराणसी पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी।

– रेलगाड़ी संख्या 54268 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी ।
– रेलगाड़ी संख्या 54270 वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर दिनांक 15.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 63553 आसनसोल-वाराणसी एमईएमयू दिनांक 14.06.2018 से 26.07.2018 तक रद्द रहेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 63554 वाराणसी-आसनसोल एमईएमयू दिनांक 15.06.2018 से 27.07.2018 तक रद्द रहेगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो