लखनऊPublished: Nov 12, 2022 08:07:53 am
Anand Shukla
कानपुर से दिल्ली, प्रयागराज और लखनऊ रूट पर यात्रा करने वालों के लिए राहत की खबर है। जून 2023 तक खुर्जा से न्यू सुजातपुर तक मालगाड़ियां अपने रिजर्व रूट पर दौड़ने लगेगी। जिससे यात्री गाड़ियों को खाली ट्रैक मिलेगा और ट्रेनें सही समय पर पहुंच सकेंगी।
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पूरा होने के बाद कानपुर से दिल्ली की यात्रा सवा 4 घंटे में पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा प्रयागराज पहुंचने में दो घंटे लगेंगे। कानपुर से लखनऊ का भी सफर मात्र 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। ये तब होगा जब खुर्जा से न्यू सुजातपुर तक मालगाडि़यां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रिजर्व ट्रैक) पर दौड़ने लगेंगी।