scriptIndian railways latest update Dedicated Freight Corridor completed | Indian Railways: लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज रूट पर चलने वालों के लिए राहतभरी खबर, घट जाएंगे सफर के घंटे | Patrika News

Indian Railways: लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज रूट पर चलने वालों के लिए राहतभरी खबर, घट जाएंगे सफर के घंटे

locationलखनऊPublished: Nov 12, 2022 08:07:53 am

Submitted by:

Anand Shukla

कानपुर से दिल्ली, प्रयागराज और लखनऊ रूट पर यात्रा करने वालों के लिए राहत की खबर है। जून 2023 तक खुर्जा से न्यू सुजातपुर तक मालगाड़ियां अपने रिजर्व रूट पर दौड़ने लगेगी। जिससे यात्री गाड़ियों को खाली ट्रैक मिलेगा और ट्रेनें सही समय पर पहुंच सकेंगी।

railway.jpg

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पूरा होने के बाद कानपुर से दिल्ली की यात्रा सवा 4 घंटे में पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा प्रयागराज पहुंचने में दो घंटे लगेंगे। कानपुर से लखनऊ का भी सफर मात्र 45 मिनट में पूरा हो सकेगा। ये तब होगा जब खुर्जा से न्यू सुजातपुर तक मालगाडि़यां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रिजर्व ट्रैक) पर दौड़ने लगेंगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.