लखनऊ

Indian Railways ने कई Summer Special Trains की अवधि बढ़ाई, कई ट्रेनें की रद्द

रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेनों को अगले कुछ और दिनों तक चलाने का निर्णय लिया है।

लखनऊJun 29, 2018 / 04:28 pm

Laxmi Narayan Sharma

indian railway: extra coaches in train

लखनऊ. रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेनों को अगले कुछ और दिनों तक चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के जारी रहने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
– रेलगाड़ी संख्या 04413 लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल को 29 जून तक चलाया गया था। अब यह ट्रेन 4 जुलाई से 1 अगस्त होगी। यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी।

– रेलगाड़ी संख्या 04414 आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ 28 जून तक संचालित होनी थी लेकिन अब यह आगे 3 जुलाई से 31 जुलाई तक भी संचालित होगी। यह ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी।
– रेलगाड़ी संख्या 04921 सहारनपुर – अम्बाला कैंट 30 जून तक के लिए चलाई गई थी लेकिन अब यह ट्रेन 1 जुलाई से 31 अगस्त तक रोजाना संचालित होगी।

– रेलगाड़ी संख्या 04922 अम्बाला कैंट – सहारनपुर को पहले 30 जून तक चलाया जाना था लेकिन इसे भी बढ़ाते हुए अब 1 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित किया जाएगा और यह ट्रेन रोजाना चलेगी।
रद्द चल रही ट्रेनें

इसके अलावा कई ट्रेनें रद्द चल रही हैं, जिन्होंने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं।

– रेलगाड़ी संख्या 54252 सहारनपुर – लखनऊ पैसेंजर 28 जून से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54251 लखनऊ – सहारनपुर पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54464 / 54463 ऋषिकेश – चंदौसी जंक्शन – ऋषिकेश पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64221 लखनऊ -शाहजहांपुर मेमू 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64210 कानपुर सेंट्रल – लखनऊ मेमू 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64205 लखनऊ – कानपुर सेंट्रल मेमू 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54312 / 54311 मुरादाबाद – बरेली – मुरादाबाद पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54268 / 54267 वाराणसी – मुगलसराय – वाराणसी पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54281 सुल्तानपुर जंक्शन – लखनऊ पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54284 लखनऊ – सुल्तानपुर जंक्शन पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54262 जौनपुर – वाराणसी पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54293 / 54294 प्रतापगढ़ – लखनऊ – प्रतापगढ़ पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेंगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64207 लखनऊ – कानपुर सेंट्रल मेमू 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 64212 कानपुर सेंट्रल – लखनऊ मेमू 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 74201/ 74202 प्रतापगढ़ – लखनऊ – प्रतापगढ़ डेमू 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 54110 / 54109 फैजाबाद – मुगलसराय – पैसेंजर 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.