scriptसोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन तो जीप से कुचल दी दुकानदारों की सब्जियां, सीएम योगी के दखल के बाद सस्पेंड | inspector suspended for crushing shopkeepers vegetables in prayagraj | Patrika News

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन तो जीप से कुचल दी दुकानदारों की सब्जियां, सीएम योगी के दखल के बाद सस्पेंड

locationलखनऊPublished: Jun 06, 2020 01:19:49 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

वर्दी का दम दिखाते हुए प्रयागराज में एक दरोगा ने फुटपाथ दुकानदारों की सब्जी का ठेला पुलिस की जीप से कुचलने का प्रयास किया है

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन तो जीप से कुचल दी दुकानदारों की सब्जियां, सीएम योगी के दखल के बाद सस्पेंड

यूपी में मंदिर आठ जून से खुलेंगे, भगवान का दर्शन करना है तो सीएम योगी के बताएं इन सावधानियों को अपनाएं वरना हो सकता है कोरोना,https://www.patrika.com/religion-news/vastu-shastra-for-vastu-dosh-6165649/,यूपी में मंदिर आठ जून से खुलेंगे, भगवान का दर्शन करना है तो सीएम योगी के बताएं इन सावधानियों को अपनाएं वरना हो सकता है कोरोना,https://www.patrika.com/religion-news/vastu-shastra-for-vastu-dosh-6165649/,सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन तो जीप से कुचल दी दुकानदारों की सब्जियां, सीएम योगी के दखल के बाद सस्पेंड

प्रयागराज. वर्दी का दम दिखाते हुए प्रयागराज में एक दरोगा ने फुटपाथ दुकानदारों की सब्जी का ठेला पुलिस की जीप से कुचलने का प्रयास किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) के दखल के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया है। दबंग दरोगा पर शिकंजा कसते हुए पुलिस विभाग से उसे सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही उसे प्रयागराज से हटाए जाने की सिफारिश और जिन दुकानदारों की सब्जी को कुचला गया था, उन्हें मुआवजा देने की सिफारिश भी की गई है।
दरोगा की सैलरी से होगी भरपाई

प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मुताबिक नुकसान के मुआवजे की भरपाई बाद में दारोगा की सैलरी से कराई जाएगी। उनके मुताबिक दारोगा की यह हरकत शर्मनाक है। डिप्टी एसपी रैंक के अफसर को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
आरोपी दरोगा ने दी सफाई

आरोपी दरोगा ने इस मामले में अपने बचाव में कहा है कि सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। एक बार चेतावनी देने के बावजूद जब वह दोबारा सब्जी मार्केट पहुंचे, तब भी फुटपाथ की दुकानों पर लोग जमा थे। उसने जब डांट लगाई तो वहां मौजूद लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी थी और पुलिस जीप को घेरने की कोशिश की थी। इससे घबराकर वह तेज रफ्तार में जीप लेकर वापस होने लगा, जिसमें सब्जियां कुचल गईं थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो