scriptInternational child labor 2018 बेसहारा बच्चों ने कहा थैंक यू पुलिस अंकल | Patrika News
लखनऊ

International child labor 2018 बेसहारा बच्चों ने कहा थैंक यू पुलिस अंकल

4 Photos
6 years ago
1/4

अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम प्रतिषेध दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा ओम नमः शिवाय मलिन बस्ती गोमतीनगर में रह रहे बच्चो को बाल संरक्षण के नोडल पुलिस अधिकारी पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ० गौरव ग्रोवर से मिलवाया गया ताकि इन बच्चो में आत्मविश्वास जागृत हो

2/4

यह सभी वे बच्चे हैं जो स्कूल जाते हैं और साथ ही अपने घर के आस-पास कुछ काम भी करते हैं ताकि उनके खर्च का जरिया भी निकल आये इन बच्चों की बहुत सी जिज्ञासाए थी कि हमारे लिये कौन-कौन काम करता है ऐसे में चाइल्ड लाइन ने इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के मजिस्ट्रेट से व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से मिलवाया।

3/4

डा. ग्रोवर ने बच्चों से मुलाकात करते हुए उनकी शिक्षा, पारिवारिक स्थिति के बारे में चर्चा की बच्चों ने विभिन्न तरह के प्रश्न पूछकर जानकारी ली। साथ ही 8 वर्षीय बालिका रोशनी जो की एक पुलिस अधिकारी बनना चाहती है

4/4

उसे अपनी कुर्सी पर बैठाकर पुलिस बनने के टिप्स भी दिये।सभी बच्चों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित विशेष किशोर पुलिस ईकाई व अनैतिक मानव व्यापार निवारण ईकाई को भी देखा और जानकारी हासिल की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.