Lucknow News: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच बदमाश गिरफ्तार, शातिर दिमाग देखकर चकराई पुलिस
लखनऊPublished: May 12, 2023 01:15:48 pm
Lucknow News: आशियाना पुलिस और डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम ने बुधवार रात लखनऊ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार किए। गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने उनके पास से चोरी की 10 कार समेत 2 बाइकें बरामद की हैं।


अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच बदमाश गिरफ्तार
Lucknow News: आशियाना थाने की पुलिस व डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम ने बुधवार रात अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की 10 चार पहिया वाहन और 2 बाइकें बरामद हुई हैं। गिरोह के सदस्य दूसरे प्रदेशों में नंबर प्लेट बदल कर चोरी की गाड़ियां बेचते थे। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम मो.सलीम, शिवांश त्रिपाठी और अभिषेक बाजपेयी बताया। तीनों बदमाश जिस गाड़ी में बैठे थे, वह भी चोरी की थी। तीनों के पास से चोरी की तीन कारें व उपकरण बरामद हुए हैं। इनका चोरी करने का शातिर दिमाग देखकर पुलिस भी चकरा गई।