scriptinvestigation into mining scam under sp government intensified | उधर गेट फांदे अखिलेश, इधर सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच हुई तेज; जानें क्या होगा अब? | Patrika News

उधर गेट फांदे अखिलेश, इधर सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच हुई तेज; जानें क्या होगा अब?

locationलखनऊPublished: Oct 12, 2023 06:55:10 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

UP News: समाजवादी पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच को ठंडे बस्ते से निकाला जा रहा है। खनन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नए जांच अधिकारी की तैनाती हो गई।

investigation into mining scam under sp government intensified
प्रतिकात्मक तस्वीर
UP News: समाजवादी पार्टी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। सपा सरकार में हुए खनन घोटाले की जांच को ठंडे बस्ते से निकाला जा रहा है। इधर बुधवार को जेपीएनआईसी का गेट फांदकर माल्यार्पण करने गए अखिलेश यादव और उधर खनन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में नए जांच अधिकारी की तैनाती हो गई। अब देखना है जांच कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.