scriptPHOTO : कभी रेपिस्ट का एनकाउंटर कर “सिंघम” बने थे अजय पाल शर्मा, जानें उनसे जुड़े विवाद | Patrika News
लखनऊ

PHOTO : कभी रेपिस्ट का एनकाउंटर कर “सिंघम” बने थे अजय पाल शर्मा, जानें उनसे जुड़े विवाद

5 Photos
1 year ago
1/5

अजय पाल शर्मा लुधियाना के रहने वाले हैं। गौतमबुद्ध नगर में आईपीएस अधिकारियों के बीच हुए विवाद और उसके बाद एक गोपनीय रिपोर्ट के लीक होने पर जनवरी 2020 में अजय पाल समेत छह आईपीएस अफसरों को चार्ज से हटा दिया गया था।

2/5

अजय पाल ने आईपीएस बनने से पहले डेंटिस्ट की डिग्री ली थी। अजय पाल शर्मा यूपी काडर के 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। आईपीएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर में थी। दूसरी पोस्टिंग मथुरा में थी।

3/5

अजय पाल शर्मा जब शामली के एसपी थे, तब भी उन्होंने कई एनकाउंटर किए। योगी सरकार में उनके एनकाउंटरों की तारीफ भी हुई। उसके बाद उन्हें नोएडा जैसे शहर का एसएसपी बनाया गया था। यहां पर भी विवादों में उनका नाम आया।

 

 

4/5

अजय पाल शर्मा रामपुर के एसपी पद पर तैनात रहते हुए आजम खान पर कार्रवाई के लिए भी काफी चर्चित हुए। यहां अजय पाल शर्मा ने एक 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था।

5/5

IPS Ajay Pal Sharma की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फेसबुक पर उनके नाम से बने पेज पर 1 लाख 38 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। फिलहाल अजय पाल जौनपुर के एसपी हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.