script

तीन एएसपी समेत कई पुलिस वाले बदले, अब एक क्लिक में किसी भी जिले से जुड़ेंगे पुलिस अफसर

locationलखनऊPublished: May 17, 2018 04:09:11 pm

Submitted by:

Anil Ankur

यूपी पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने पुलिस अफसरों से बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का किया उद्घाटन, जारी की आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट

Transfer of 4 TI from the district 14 SIs Record seen before

Transfer of 4 TI from the district 14 SIs Record seen before

आज से शुरू हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग की शुरूआत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया ओपी सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जिलों को जोडऩे की प्रक्रिया का उदघाटन किया। अब यूपी पुलिस के अधिकारी किसी भी जिले से एक क्लिक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकते हैं। डीजीपी ने कहा कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है।
डायल 100 से लेकर सभी बड़े अफसर रहेंगे ऑन लाइन
उन्होंने बताया कि डायल 100 से लेकर जिलों के एसपी, एसएसपी, डीआईजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों से सीधे वार्ता हो सकेगी। इस तरह अधिकारी दूसरे जिलों से बेहतर जानकारियां उपलब्ध करा सकेंगे और इससे समय की भी बचत होगी। अपराध नियंत्रण में भी यह एप काफी योगदान देगा।
पुलिस अधिकारियों के तबादले
बृजेश श्रीवास्तव को एटीएस लखनऊ से हटाकर इलाहाबाद का एएसपी नगर बनाया गया है। एडीजी मेरठ के स्टाफ अफसर कुमार रणविजय सिंह को मेरठ का एएसपी नगर बनाया गया है। वहां इस पर तैनात श्री प्रकाश द्विवेदी को सिंह की जगह भेज दिया गया है।अब वे एडीजी मेरठ के स्टाफ अफसर का काम देखेंगे। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए दीपेश जुनेजा एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया गया है। मानवाधिकार आयोग में एडीजी तनुजा श्रीवास्तव को भी पुलिस भर्ती बोर्ड का एडीजी बनाया गया है। एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड के वितुल कुमार को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। भर्ती बोर्ड के एडीजी जकी अहमद को अपर महानिदेशक एटीएस सीतापुर के पद पर भेजा गया है। हमेशा चर्चा में रहने वाले अमिताभ ठाकुर को पुलिस मेन्युल्स से हटाकर नागरिक सुरक्षा में तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि डायल 100 से लेकर जिलों के एसपी, एसएसपी, डीआईजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों से सीधे वार्ता हो सकेगी। इस तरह अधिकारी दूसरे जिलों से बेहतर जानकारियां उपलब्ध करा सकेंगे और इससे समय की भी बचत होगी। अपराध नियंत्रण में भी यह एप काफी योगदान देगा।

ट्रेंडिंग वीडियो