scriptहोली पर कैंसिल रहेंगी एक दर्जन से अधिक यह ट्रेनें, रेल टिकट बुक कराने से पहले पढ़ लें जरूरी खबर | irctc holi special trains cancelled updated list | Patrika News

होली पर कैंसिल रहेंगी एक दर्जन से अधिक यह ट्रेनें, रेल टिकट बुक कराने से पहले पढ़ लें जरूरी खबर

locationलखनऊPublished: Feb 09, 2019 07:59:51 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

भारतीय रेलवे (Indian Railaway) ने 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर दी है, 20 मार्च को होली है

trains cancelled updated list

होली पर कैंसिल रहेंगी एक दर्जन से अधिक ट्रेनें, रेल टिकट बुक कराने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर


लखनऊ. अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railaway) से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या टिकट घर (Window Ticket) से टिकट बुक कराने से पहले कैंसिल रेलगाड़ियों की लिस्ट (irctc trains cancele list) जरूर देख लें। 15 फरवरी से 3 अप्रैल तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। 20 मार्च को होली (Holi 2019) है। ऐसे में अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो होली के रंग में भंग पड़ सकता है।
31 मार्च तक यह ट्रेनें कैंसिल
– अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
– झांसी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
– लखनऊ जंक्शन- झांसी एक्सप्रेस
– लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट एकसप्रेस
– आगरा फोर्ट- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
– कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस
– किशनगंज- अजमेर एक्सप्रेस
– लखनऊ जंक्शन- मेरठ सिटी एक्सप्रेस
– मेरठ सिटी- लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
यह ट्रेनें भी रहेंगी निरस्त
बरौनी-जंक्शन- अंबाला एक्सप्रेस- 28 मार्च तक
दिल्ली- कटिहार एक्सप्रेस चंपारण हमसफर- 29 मार्च तक
पोरबंदर- मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस- 29 मार्च तक
मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस- 01 अप्रैल तक
जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस- 01 एक अप्रैल तक
अंबाला- बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस- 01 अप्रैल तक
अजमेर- किशनगंज एक्सप्रेस- 02 अप्रैल तक
अमृतसर- कटिहार एक्सप्रेस- 03 अप्रैल तक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो