scriptभारतीय ट्रेनों में महिलाओं की इस खास सुविधा को जानते हैं आप? आप भी उठा | IRCTC Indian Railway Online Reservation Ladies Quota Facility for Wome | Patrika News

भारतीय ट्रेनों में महिलाओं की इस खास सुविधा को जानते हैं आप? आप भी उठा

locationलखनऊPublished: Jan 25, 2022 01:27:06 pm

Submitted by:

Prashant Mishra

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने अपने सॉफ्टवेयर में व्यवस्था कर रखी है कि अगर कोई अकेली महिला ऑनलाइन टिकट बुक कराती है। तो उसका टिकट उस जगह पर नहीं किया जाएगा जहां पर सिर्फ पुरुषों की सीटें है। महिला का टिकट ऐसी जगह की सीट के लिए बुक किया जाएगा जहां पर अन्य महिला यात्रियों के टिकट बुक हो।

mahila_3.jpg
लखनऊ. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है उत्तर प्रदेश के पास बड़ा रेल नेटवर्क है। रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देता है। तमाम ऐसी सुविधाएं भी रेलवे द्वारा दी जाती हैं जिनके बारे में लोग जागरूक नहीं हैं। ऐसे में जानकारी के अभाव में लोग इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। बताते चलें ट्रेनों में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए रेलवे की ओर से विशेष सुविधा दी जाती है। इस सुविधा के तहत रेलवे अकेली महिला का टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान रखता है कि उन्हें ऐसी सीट उपलब्ध कराई जाए जहां पर अन्य महिलाओं की भी सीट बुक हो। जहां पर सिर्फ पुरुष यात्रियों की सीट होती है वहां पर रेलवे महिलाओं की सीट बुक नहीं करता है।
आईआरसीटीसी ने कर रखी है व्यवस्था

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने अपने सॉफ्टवेयर में व्यवस्था कर रखी है कि अगर कोई अकेली महिला ऑनलाइन टिकट बुक कराती है। तो उसका टिकट उस जगह पर नहीं किया जाएगा जहां पर सिर्फ पुरुषों की सीटें है। महिला का टिकट ऐसी जगह की सीट के लिए बुक किया जाएगा जहां पर अन्य महिला यात्रियों के टिकट बुक हो।
इसलिए है यह व्यवस्था

यह खास सुविधा रेलवे द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराई जाती है ऐसा माना जाता है कि अगर अकेली महिला है और उसके आसपास सिर्फ पुरुष यात्री हैं तो वह असहज महसूस करती है। महिला में असुरक्षा की भावना न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी अकेली महिला का टिकट एसी बोगी में बुक करता है जहां पर दूसरी महिला का टिकट भी बुक हो।
ट्रेनों व स्टेशन पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए अन्य व्यवस्थाएं

महिलाओं की सुरक्षा के लिए ट्रेन में आरपीएफ के जवान भी तैनात रहते हैं। स्टेशन पर जीआरपी की मौजूदगी की जाती है महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास तौर पर महिला कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाई जाती है। ऐसे में अगर ट्रेन स्टेशन पर महिला के साथ छेड़छाड़ या किसी तरह की आपराधिक घटना होती है तो तत्काल प्रभाव से जीआरपी और आरपीएफ के कर्मचारी सक्रिय हो जाते हैं और महिला के साथ होने वाले अपराधों में कार्यवाही करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो