रेलवे का कंफर्म टिकट खोने पर घबरायें नहीं, इन नियमों का करें पालन
लखनऊPublished: Jan 15, 2022 04:14:49 pm
यात्रा के पहले या सफर के दौरान कई बार जल्दबाजी में हमसे टिकट खोने की गलती हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना टिकट आप बिना किसी मुसीबत में फंसे अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं। ट्रेन टिकट खो जाने की स्थिति में आप डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं। ऐसा करना बेहद ही आसान है। हालांकि आपको मामूली फीस देना होती है।
कई बार हम यात्रा शुरू करने से पहले ही कंफर्म टिकट के चक्कर में रेलवे टिकट बुक करवा लेते हैं। जिससे ज्यादा परेशानियों का सामना न करने पड़े। लेकिन अगर इस दौरान आपका टिकट कहीं खो जाये तो, आपकी एक छोटी से लापरवाही आपकी यात्रा को और उसके पहले कंफर्म टिकट बुक कराने की मेहनत पर पानी फेर देती है। ऐसे आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने ऐसी स्थिति के लिए भी ग्राहकों की सुविधा के नियम बना रखे हैं। इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसी स्थितियों से निपटने के बारे में बताएंगे।