script22 मई से स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा वेटिंग टिकट, 30 जून तक बुक सभी टिकट रद्द | IRCTC tickets cancelled upto 30 june waiting ticket available from 22 | Patrika News

22 मई से स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा वेटिंग टिकट, 30 जून तक बुक सभी टिकट रद्द

locationलखनऊPublished: May 16, 2020 04:30:26 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

मालगाड़ी और श्रमिक एक्सप्रेस के बाद उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के लिए सरकारें ट्रेन सेवा शुरू करने की कवायद तेज कर दी है

22 मई से स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा वेटिंग टिकट, 30 जून तक बुक सभी टिकट रद्द

22 मई से स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा वेटिंग टिकट, 30 जून तक बुक सभी टिकट रद्द

लखनऊ. मालगाड़ी और श्रमिक एक्सप्रेस के बाद उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के लिए सरकारें ट्रेन सेवा शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। रेल मंत्रालय ने सर्कुलर जारी किया है, जिसके तहत 22 मई से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट में बुकिंग का प्रावधान है, जो कि अभी तक कैंसिल थी। इसमें वर्तमान में संचालित विशेष ट्रेनों और भविष्य में शुरू होने वाली सभी सेवाओं के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची शुरू करने का प्रावधान किया गया है। रेलवे के मुताबिक, एसी 3 टियर में 100 वेटिंग लिस्ट बुक होंगे, जबकि एसी 2 टियर में 50 टिकटें वेटिंग लिस्ट कोटे में बुक हो सकेंगी। 200 वेटिंग टिकटें स्लीपर क्लास के लिए रखी गई हैं, जबकि एसी-1 कोच में 20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे।
कोविड-19 लक्षण वाले यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

सभी रेल यात्रियों की स्क्रीनिंग किया जाना अनिवार्य होगा और सिर्फ बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान अगर किसी यात्री को बहुत तेज बुखार है या कोविड-19 के लक्षण दिखते हैं तो उसे कंफर्म टिकट होने के बावजूद यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी स्थिति में यात्री को पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसी तरह अगर ग्रुप टिकट लेने वाले किसी व्यक्ति में कोई अयोग्य पाया जाता है और बाकी लोग ट्रैवल नहीं करना चाहते, तो उनको भी पूरा रिफंड मिलेगा।
30 जून तक बुक की गई ट्रेन टिकट होगी कैंसिल

30 जून और उससे पहले की यात्रा के लिए पहले से बुक किए गए सभी टिकट कैंसिल की जाएगी। रेलवे इन सभी कैंसिल किए गए टिकटों के पैसे रिफंड करेगी।हालांकि रेलवे ने इसके साथ ही साफ किया कि इस दौरान चलाई जा रही सभी स्पेशल यात्री ट्रेनें और श्रमिक एक्सप्रेस सामान्य रूप से चलती रहेंगी। विशेष ट्रेनों और श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
दिल्ली से यूपी के लिए रोज चलेगी चार ट्रेन

दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए रोजाना चार ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का किराया यूपी सरकार वहन करेगी। ये ट्रेनें गाजियाबाद, नोएडा व सहारनपुर से भी ट्रेन चलाई जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो