scriptआईआरसीटीसी का दिसंबर और जनवरी के लिए विंटर टूर पैकेज, लखनऊ वासियों को कराएगा गुवाहाटी की सैर, बुकिंग शुरू | IRCTC Tour Package for Guwahati Booking Started | Patrika News

आईआरसीटीसी का दिसंबर और जनवरी के लिए विंटर टूर पैकेज, लखनऊ वासियों को कराएगा गुवाहाटी की सैर, बुकिंग शुरू

locationलखनऊPublished: Nov 27, 2021 10:10:04 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

विंटर टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी लखनऊ वासियों को गुवाहाटी की सैर कराएगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लखनऊ के पर्यटकों को गुवाहाटी की सैर कराएगा। इसके लिए दिसंबर और जनवरी माह के लिए दो हवाई टूर पैकेज लॉन्च किए गए हैं।

IRCTC Tour Package for Guwahati Booking Started

IRCTC Tour Package for Guwahati Booking Started

लखनऊ. विंटर टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी लखनऊ वासियों को गुवाहाटी की सैर कराएगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लखनऊ के पर्यटकों को गुवाहाटी की सैर कराएगा। इसके लिए दिसंबर और जनवरी माह के लिए दो हवाई टूर पैकेज लॉन्च किए गए हैं। पैकेज की बुकिंग भी शुरू हो गई है। पैकेज के तहत शक्ति पीठ कामाख्या मंदिर के दर्शन के लिए दिसंबर व जनवरी माह में दो हवाई टूर पैकेज कराने जा रहा है।
प्रति व्यक्ति किराया 33,100 रुपये

लखनऊ से गुवाहाटी, शिलांग और मावलिननांग गांव के लिए पांच रात व छह दिन का हवाई टूर 11 से 16 दिसंबर और 12 से 17 जनवरी 2022 तक होगा। इस पैकेज में शिलांग में लोकल साइट भ्रमण के साथ बालाजी मंदिर का का भ्रमण कराया जायेगा। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पैकेज में प्रति व्यक्ति 33,100 व तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 31,500 होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो