प्रति व्यक्ति किराया 33,100 रुपये लखनऊ से गुवाहाटी, शिलांग और मावलिननांग गांव के लिए पांच रात व छह दिन का हवाई टूर 11 से 16 दिसंबर और 12 से 17 जनवरी 2022 तक होगा। इस पैकेज में शिलांग में लोकल साइट भ्रमण के साथ बालाजी मंदिर का का भ्रमण कराया जायेगा। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पैकेज में प्रति व्यक्ति 33,100 व तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 31,500 होगा।
ये भी पढ़ें: इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करने पर मिलेगी 1,11,000 रुपये की पेंशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन ये भी पढ़ें: शादियों के सीजन में सोने के दाम में उतार चढ़ाव जारी, खरीदारी करते समय रखें इन बातों का ध्यान