दिल्ली यूनिवर्सिटी नहीं विदेशी यूनिवर्सिटी हैं टॉपर्स की पहली पसंद, ये है कारण
कोर्सेज के बदलते ट्रेंड में अब टॉपर्स की पहली पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) नहीं बल्कि विदेशी यूनिवर्सिटी बन रहे हैं।

लखनऊ. कोर्सेज के बदलते ट्रेंड में अब टॉपर्स की पहली पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) नहीं बल्कि विदेशी यूनिवर्सिटी बन रहे हैं। आईसीएसई व आईएससी बोर्ड के ज्यादातर टॉपर्स का लक्ष्य विदेशी संस्थानों में पढ़ाई करने का है। उनकी नजर में दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु सेकेंड चॉइस हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं इसके पीछे के कारण-
साइंस व आर्ट साइड के छात्रों की पहली पसंद विदेश संस्थान हैं। आईएससी में सेंकेंड टॉपर सीएमएस महानगर के छात्र इंब्राहिम कमाल का लक्ष्य विदेश से इंजीनियरिंग की पढ़ाई का है। उन्होंने पांच विदेशी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में बीटेक के लिए एप्लाई किया है। उनके मुताबिक, विदेशी संस्थानों में जॉब अपॉर्च्युनिटी यहां के संस्थानों के मुकाबले ज्यादा हैं।
आईएससी बोर्ड की ऑल इंडिया टॉपर सीएमएस की छात्रा राधिका चंद्रा के मुताबिक वह मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूएस जाएंगी। फिलहाल उन्हें नीट के रिजल्ट का इंतजार है लेकिन विदेश जाकर पढ़ाई करने का ख्वाब भी पूरा करना है। राधिका के मुताबिक उनके ज्यादातर बैचमेट भी विदेश से पढ़ाई करने का प्लान कर चुके हैं। बेहतर सैलरी पैकेज ही सबका मुख्य कारण है। सीएमएस स्कूल के 45 बच्चों ने विदेश से पढ़ाई करने के लिए आवेदन किया है।
एसकेडी एकेडमी की टॉपर आरुषी का कहना है कि भारत के टॉप शिक्षण संस्थानों में एप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के मुकाबले सीटें कम हैं जबकि विदेशी संस्थानों में एडमिशन लेना इतना मुश्किल नहीं है। यही कारण है कि अब छात्र पहली प्रिफरेंस विदेश संस्थानों को दे रहे हैं।
यूपी से निकले कई टॉपर्स
इस बार आईसीएसई व आईएससी बोर्ड रिजल्ट में में यूपी की बेटियों ने परचम लहराया। बारहवीं में यूपी की चार लड़कियां ऑल इंडिया टॉपर बनीं तो वहीं हाइस्कूल में दो लड़कियों ने टॉप फाइव में जगह बनाई। राजधानी के सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) की छात्राएं राधिका चंद्रा, समन वहीद व छात्र साक्षी प्रद्युम्न ने इस परीक्षा में संयुक्त रूप से टॉप किया है। वहीं लखीमपुर की लिपिका अग्रवाल भी टॉपर रहीं तीनों विद्यार्थियों ने 99.50 फीसदी अंक प्राप्त कर राजधानी का नाम रोशन किया है।दरसअल बारहवीं में पहली रैंक देश भर में सात छात्रों की आई है जिसमें चार यूपी से हैं।
ये संस्थान हैं पहली पसंद
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग, स्कॉटलैंड
एलबर्टा यूनिवर्सिटी, कनाडा
ये संस्थान है दूसरी पंसद
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
जय हिंद कॉलेज, मुंबई
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज