Anju Nasrullah Love Story: अंजू और नसरुल्लाह केस में ISI की एंट्री? इन सवालों में छिपा है राज
लखनऊPublished: Jul 26, 2023 06:23:30 pm
Anju Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंजू बुर्के में कोर्ट से बाहर निकले हुए दिख रही है। इसी बीच ऐसी ही कई बातें सामने आई हैं, जिससे अंजू के पाकिस्तान की सीमा पार करना सहज नहीं लग रहा है, बल्कि आईएसआई की प्लानिंग लग रही है।


भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है।
Anju Nasrullah Love Story: भारत में पाकिस्तान से 4 बच्चों संग आई सीमा हैदर की कहानी के चर्चे अभी खत्म भी नहीं हुए थे कि अब पाकिस्तान में बीते तीन दिनों से अंजू के चर्चे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार खबर आई कि अंजू नाम की लड़की राजस्थान के भिवाड़ी से खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में पहुंच गई है। दो बच्चों की मां अंजू अपने पति से अमृतसर जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह लाहौर पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद अपने परिजनों को बताया कि वह नसरुल्ला से मिलने आई है। कभी दोनों ने प्यार का इजहार किया तो कभी इनकार किया।