scriptIsrael Hamas war CM Yogi said Bajrangbali is enough for Taliban | इजरायल को मिला CM योगी का सपोर्ट! बोले-तालिबान का इलाज है बजरंगबली की गदा | Patrika News

इजरायल को मिला CM योगी का सपोर्ट! बोले-तालिबान का इलाज है बजरंगबली की गदा

locationलखनऊPublished: Nov 02, 2023 11:37:05 am

Submitted by:

Sanjana Singh

CM योगी ने इजरायल हमास युद्ध को लेकर कहा कि तालिबानी सोच का खात्मा तो बजरंगबली की गदा से ही होगा। साथ ही, उन्होंने गाजा पर इजरायली हमलों की सराहना की।

cm_yogi_on_israel_hamas_war.jpg
CM योगी आदित्यानाथ ने इजरायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध में गाजा में हमले की सराहना की है। राजस्थान चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा, “मध्य पूर्वी देश तालिबानी मानसिकता को कुचल रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि तालिबान का इलाज तो बजरंगवली का गदा ही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.