इजरायल को मिला CM योगी का सपोर्ट! बोले-तालिबान का इलाज है बजरंगबली की गदा
लखनऊPublished: Nov 02, 2023 11:37:05 am
CM योगी ने इजरायल हमास युद्ध को लेकर कहा कि तालिबानी सोच का खात्मा तो बजरंगबली की गदा से ही होगा। साथ ही, उन्होंने गाजा पर इजरायली हमलों की सराहना की।
CM योगी आदित्यानाथ ने इजरायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध में गाजा में हमले की सराहना की है। राजस्थान चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा, “मध्य पूर्वी देश तालिबानी मानसिकता को कुचल रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि तालिबान का इलाज तो बजरंगवली का गदा ही है।