scriptड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो रात एक बजे तक जागना है जरूरी, नींद आने पर नहीं बनेगा लाइसेंस | it is necessary to wake up by one at night driving license to get made | Patrika News

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो रात एक बजे तक जागना है जरूरी, नींद आने पर नहीं बनेगा लाइसेंस

locationलखनऊPublished: Aug 25, 2020 11:34:12 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

अब नया ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए आवेदकों को रात एक बजे तक जागना पड़ सकता है। दरअसल, नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए विभाग ने एक निर्णय जारी किया है

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो रात एक बजे तक जागना है जरूरी, नींद आने पर नहीं बनेगा लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो रात एक बजे तक जागना है जरूरी, नींद आने पर नहीं बनेगा लाइसेंस

लखनऊ. अब नया ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के लिए आवेदकों को रात एक बजे तक जागना पड़ सकता है। दरअसल, नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए विभाग ने एक निर्णय जारी किया है। विभाग ने सारथी फॉर ऑनलाइन पर आवदकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नया नियम बनाया है, जिसके मुताबिक इसका अगर आपको अपना लाइसेंस बनवाना है, तो आपको रात में एक बजे तक जागना होगा और अगर आपको नींद आ गई, तो आपका लाइसेंस नहीं बन पाएगा।
इस मामले को लेकर लखनऊ आरटीओ के आरआई सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि नए डीएल के आवेदकों और अपना परमानेंट लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए पोर्टल खुलने और बुकिंग शुरू होने के बीच एक घंटे का अंतर रखा गया है, क्योंकि रात 12 बजे के बाद से नए दिन की बुकिंग शुरू हो जाती है। इस अवधि में आवेदक डीएल का फॉर्म भरकर और फीस जमाकर रात एक बजे डीएल बनवाने की तारीख लेने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अगर आवेदक तारीख लेने में असफल होता है तो फिर उसे अगली बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो