गोरखपुर की छात्राओं ने बनाया ऑटोमैटिक फायरिंग हेलमेट, सिर पर ओढ़े-ओढ़े चल जाती है गोली
लखनऊPublished: Dec 04, 2022 11:55:59 am
इस अनोखे हलमेट को ITM गीडा की छात्राओं ने मिलकर तैयार किया है। यह हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से कई सुविधाओं से लैस है।
गोरखपुर आईटीएम गीडा छात्राओं ने एक ऑटोमेटिक फायरिंग हेलमेट बनाया है। यह हेलमेट आर्मी के जवान और देश के अंदर काम कर रही पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। ये हेलमेट लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए सेना में फंसे जवानों का पता भी लगा सकेगा। जरूरत पड़ने पर यह 360 डिग्री तक घूमकर फायर भी कर सकता है।