scriptItm Gida Girl Students Made Automatic Firing Helmet Know Its Features | गोरखपुर की छात्राओं ने बनाया ऑटोमैटिक फायरिंग हेलमेट, सिर पर ओढ़े-ओढ़े चल जाती है गोली | Patrika News

गोरखपुर की छात्राओं ने बनाया ऑटोमैटिक फायरिंग हेलमेट, सिर पर ओढ़े-ओढ़े चल जाती है गोली

locationलखनऊPublished: Dec 04, 2022 11:55:59 am

Submitted by:

Nazia Naaz

इस अनोखे हलमेट को ITM गीडा की छात्राओं ने मिलकर तैयार किया है। यह हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से कई सुविधाओं से लैस है।

फायरिंग हेलमेट का डेमो कई कंपनियां और सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया है
गोरखपुर आईटीएम गीडा छात्राओं ने एक ऑटोमेटिक फायरिंग हेलमेट बनाया है। यह हेलमेट आर्मी के जवान और देश के अंदर काम कर रही पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। ये हेलमेट लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए सेना में फंसे जवानों का पता भी लगा सकेगा। जरूरत पड़ने पर यह 360 डिग्री तक घूमकर फायर भी कर सकता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.