scriptjackie shroff urged up cm yogi to help lower popcorn prices in theater | बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की सीएम योगी से अपील, बोले-पॉपकॉर्न का कीमत जरा कम करो सर | Patrika News

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की सीएम योगी से अपील, बोले-पॉपकॉर्न का कीमत जरा कम करो सर

locationलखनऊPublished: Jan 08, 2023 09:25:01 am

Submitted by:

Sanjana Singh

यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिए CM योगी ने फिल्मी दुनिया के कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स से मुलाकात की। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी बातें रखी।

jackie.jpg

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही दो दिन की मुंबई यात्रा पर पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ, सुभाष घई, मनमोहन शेट्टी, राजकुमार संतोषी, और बोनी कपूर समेत फिल्मी दुनिया के कई लोगों से मुलाकात की। बैठक का मोटिव नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और उसमें लग रहे खर्च पर चर्चा करना था।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.