यूपी के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब सीधे नल से पहुंचेगा पानी, योगी सरकार का बड़ा कदम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल जीवन मिशन 100 दिन योजना शुरू की है।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. योगी सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पाइप से पानी मुहैया करवाया जाएगा। इनमें 1,02,361 प्राइमरी स्कूल और 63,472 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। इन सभी के परिसर तक पाइप से पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। जिन प्राइमरी स्कूलों के परिसर में आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, वहां स्कूल के तहत ही योजना चलाई जाएगी।
पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल जीवन मिशन 100 दिन योजना शुरू की है। इसका मकसद पूरे प्रदेश में पानी को पाइप लाइन से पहुंचाना है। अभी तक प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में इसके लिए बजट नहीं दिया जाता है। कई सालों से बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक इस मद में धनराशि नहीं दी गई। अब जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
सिंचाई विभाग बना नोडल विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग ने 1,21,280 स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई थी। इनमें से 19,408 स्कूलों में पाइप पेयजल पहुंच चुका है। प्रदेश में कुल 1,89,204 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनमें 16,920 केन्द्र किराए के भवन में चल रहे हैं। वहीं 1,08,812 केन्द्र प्राइमरी स्कूलों के परिसर में स्थित हैं। इनमें प्राइमरी स्कूलों में योजना के तहत ही आच्छादित किया जाएगा। लिहाजा अब 63,472 केन्द्रों में नल से जल मुहैया करवाया जाएगा। योजना के तहत 40 हजार रुपये प्रति केन्द्र या स्कूल का बजट रखा गया है। इसका नोडल विभाग लघु सिंचाई विभाग को बनाया गया है। वहीं काम की जिम्मेदारी राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में अभी कम नहीं होगी कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के साथ और सताएगी बर्फीली हवा, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज