scriptयूपी के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब सीधे नल से पहुंचेगा पानी, योगी सरकार का बड़ा कदम | Jal Jeevan Mission Yojana water from pipe line in UP Schools | Patrika News

यूपी के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब सीधे नल से पहुंचेगा पानी, योगी सरकार का बड़ा कदम

locationलखनऊPublished: Jan 17, 2021 08:25:27 am

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल जीवन मिशन 100 दिन योजना शुरू की है।

यूपी के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब सीधे नल से पहुंचेगा पानी, योगी सरकार का बड़ा कदम

यूपी के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब सीधे नल से पहुंचेगा पानी, योगी सरकार का बड़ा कदम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. योगी सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पाइप से पानी मुहैया करवाया जाएगा। इनमें 1,02,361 प्राइमरी स्कूल और 63,472 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। इन सभी के परिसर तक पाइप से पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। जिन प्राइमरी स्कूलों के परिसर में आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, वहां स्कूल के तहत ही योजना चलाई जाएगी।
पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल जीवन मिशन 100 दिन योजना शुरू की है। इसका मकसद पूरे प्रदेश में पानी को पाइप लाइन से पहुंचाना है। अभी तक प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में इसके लिए बजट नहीं दिया जाता है। कई सालों से बेसिक शिक्षा विभाग इसके लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक इस मद में धनराशि नहीं दी गई। अब जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
सिंचाई विभाग बना नोडल विभाग

बेसिक शिक्षा विभाग ने 1,21,280 स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई थी। इनमें से 19,408 स्कूलों में पाइप पेयजल पहुंच चुका है। प्रदेश में कुल 1,89,204 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनमें 16,920 केन्द्र किराए के भवन में चल रहे हैं। वहीं 1,08,812 केन्द्र प्राइमरी स्कूलों के परिसर में स्थित हैं। इनमें प्राइमरी स्कूलों में योजना के तहत ही आच्छादित किया जाएगा। लिहाजा अब 63,472 केन्द्रों में नल से जल मुहैया करवाया जाएगा। योजना के तहत 40 हजार रुपये प्रति केन्द्र या स्कूल का बजट रखा गया है। इसका नोडल विभाग लघु सिंचाई विभाग को बनाया गया है। वहीं काम की जिम्मेदारी राज्य पेयजल और स्वच्छता मिशन को सौंपा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो