scriptJanmashtami 2024: मंदिरों में मतभेद, कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त | Janmashtami 2024 exact date and auspicious time shubh muhurat of krishna janmashtami 2024 | Patrika News
लखनऊ

Janmashtami 2024: मंदिरों में मतभेद, कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Janmashtami 2024: 2024 की श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 और 27 अगस्त को पड़ रही है। ऐसे में जन्माष्टमी की सही तारीख को लेकर मंदिरों में मतभेद जारी है।

लखनऊAug 11, 2024 / 10:00 am

Sanjana Singh

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024

Janmashtami 2024: महायोगी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में मतभेद है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन समेत ब्रज के देवालयों में जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। वहीं, बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। बांके बिहारी मंदिर उदया तिथि का भी समय अलग मान रहा है। ऐसे में भक्तों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि चंडू नीमच पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को सुबह 3:39 बजे सप्तमी समाप्त होगी और 3:40 बजे भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी लग जाएगी, जो 27 अगस्त को रात्रि 2:20 बजे तक रहेगी।
यह भी पढ़ें

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर नया अपडेट आया सामने, पांच दिन में 1.20 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

इस दिन रखें जन्माष्टमी का व्रत

ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा। कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि जन्म स्थान पर जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनेगी। भगवान का जन्म दिन नक्षत्र, तिथि के अनुसार मनाया जाता रहा है।

Hindi News/ Lucknow / Janmashtami 2024: मंदिरों में मतभेद, कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो