लखनऊ

रायबरेली में जनता एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 30 की मौत, 150 घायल

जनता एक्सप्रेस (14266) के तीन डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 30 लोगों की मौत हो गई है, 150 से अधिक घायल

लखनऊMar 21, 2015 / 11:14 am

मनीष गीते

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उप्र सरकार ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 100 से 150 लोगों के फंसे होने की आशंका है। जनता एक्सप्रेस (14266) सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर पटरी से उतर गई। यह रेलगाड़ी देहरादून से वाराणसी जा रही थी। रेलगाड़ी का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा दुर्घटनास्थल पर हादसे का जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर मदद भेज दी गई है। अभी हमारे पास हादसे की ज्यादा जानकारी नहीं है। हमारे पास जैसे ही जानकारी आएगी हम आपके साथ बांटेंगे। घटना के बाद राहत के लिए बचाव दल और मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

सरकार ने की मुआवजे की घोषणा

इधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा कर दी है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये मुआवजा देने का ऎलान किया गया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस हादसे के शिकार 25 लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों से निकाले जा चुके हैं। अभी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने का काम तेजी से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि घायलों को बछरावां के प्राथमिक केंद्र में रखा गया है, जबकि अन्य को रायबरेली तथा लखनऊ भेजा जा रहा है। रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन में भी डाक्टर मामूली रूप से घायलों का इलाज कर रहे हैं। रेलवे की एक टीम रेल पटरियों को दुरूस्त करने में लगी है।

लखनऊ के अस्पतालों में बेड किए रिजर्व

दुर्घटनास्थल लखनऊ से नजदीक होने के कारण राजधानी के अस्पतालों में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। डाक्टरों की छह टीमें और 15 इमरजेंसी एम्बुलेंस हादसे के शिकार लोगों की मदद में लगी हैं। लखनऊ के अस्पतालों में 100 बेड रिजर्व कराये गये हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिये हैं। देहरादून में यह नम्बर 0135-2 624002, 2622131 और रायबरेली में 0535-2211224 हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब नौ बजे हुए इस हादसे का पता लोगों को तत्काल चल गया था क्योंकि ट्रेन के पटरी से उतरते समय बहुत तेज आवाज हुई थी। आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये और प्रशासन को सूचना दी। स्थानीय लोगों को घायल यात्रियों को ट्रेन से निकालते देखा गया। यात्रियों की मदद करते देखा गया। वे बदहवास महिलाओं और बच्चों को ढांढस बंधा रहे थे। दुर्घटना के कारण लखनऊ-रायबरेली रेलमार्ग बाधित है। रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गयी है। क्षतिग्रस्त पटरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / रायबरेली में जनता एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 30 की मौत, 150 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.