लखनऊ

सम्पत्ति के मामले में जया निकली सबसे आगे, जानिये किसके पास है कितनी सम्पत्ति

बॉलीवुड अदाकारा और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को राज्यसभा उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन भरा।

लखनऊMar 14, 2018 / 11:58 am

आकांक्षा सिंह

लखनऊ. बॉलीवुड अदाकारा और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार को राज्यसभा उम्मीदवार के लिए अपना नामांकन भरा। इसमें वे सबसे अमीर राज्यसभा उम्मीदवार हैं। उत्तर प्रदेश से सपा सांसद करीब 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।

जया बच्चन के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास कुल 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। शपथ पत्र में दिये गये ब्योरे के अनुसार, जया बच्चन के नाम पर बैंक व विभिन्न वित्तीय संस्था से 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 085 रुपये कर्ज है, जबकि उनके पति अमिताभ पर 18 करोड़ 28 लाख 20 हजार 951 रुपये का कर्ज है। जया का केवल एक खाता देश से बाहर एचएसबीसी बैंक दुबई में है, जहां सबसे ज्यादा 6.59 करोड़ रुपये जमा हैं। घरों की बात करें, तो लखनऊ, बाराबंकी, भोपाल, नोएडा, अहमदाबाद, पुणे, गांधीनगर, जूहू (मुंबई) की जमीनों का जिक्र है। बच्चन परिवार के पास तीन मर्सडीज कार सहित 12 गाड़ियां हैं. जया बच्चन के नाम पर चार वाहन हैं, जिनमें मर्सेडीज, टोयोटा क्वालिस, पोर्श कैमेन और महिन्द्रा स्कॉर्पियो शामिल हैं। आइये जानते हैं किसके पास कितनी संपत्ति हैं…

Home / Lucknow / सम्पत्ति के मामले में जया निकली सबसे आगे, जानिये किसके पास है कितनी सम्पत्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.