scriptjdu appeals to bjp and other to not field candidate against dimple yad | जदयू की बीजेपी समेत सभी दलों से अपील, मैनपुरी में न उतारें कैंडिडेट, क्या BJP लेगी कैलकुलेटेड रिस्क? | Patrika News

जदयू की बीजेपी समेत सभी दलों से अपील, मैनपुरी में न उतारें कैंडिडेट, क्या BJP लेगी कैलकुलेटेड रिस्क?

locationलखनऊPublished: Nov 12, 2022 03:33:54 am

Submitted by:

Vikash Singh

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी जदयू ने बीजेपी समेत सभी विपक्षी दलों से अपील की है कि वो नेताजी के सम्मान में मैनपूरी लोकसभा उपचुनाव में अपने कैंडिडेट न उतारें। क्या बीजेपी कैंडिडेट न उतारने का कैलकुलेटेड रिस्क लेगी? आइए पूरी स्टोरी में उतरते हैं…

dimple_yadav_cover_image.jpg
डिंपल यादव की यह फोटो 2019 लोकसभा चुनाव की है, जब वो कन्नौज में अपने लिए चुनाव प्रचार कर रहीं थीं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी जदयू ने बीजेपी समेत सभी विपक्षी दलों से अपील की है कि वो नेताजी के सम्मान में मैनपूरी लोकसभा उपचुनाव में अपने कैंडिडेट न उतारें।

यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव के यानी नेताजी के निधन से खाली हुई है। सपा ने इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.