scriptपुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के परिवार की मदद करेगा रिलायंस, बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की ली जिम्मेदारी | Jio company give Pulwama CRPF soldiers responsibility education, jobs | Patrika News

पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ के परिवार की मदद करेगा रिलायंस, बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की ली जिम्मेदारी

locationलखनऊPublished: Feb 16, 2019 09:15:25 pm

Submitted by:

Anil Ankur

रिलायंस फाउंडेशन ने कहा कि ‘‘दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एकता को खत्म नहीं कर सकती और न ही इंसानियत के दुश्मन आतंकियों को हराने के हमारे संकल्प को कमजोर करसकती है’’
 
 

Pulwama terror attack

Jio company give Pulwama CRPF soldiers responsibility education, jobs

लखनऊ‡ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए रिलायंस फाउंडेशन आगे आया है। रिलायंस फाउंडेशन ने कहा है कि पूरा रिलायंस परिवारइस अमानवीय आतंकवादी हमले के खिलाफ 130 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। एक नागरिक और कॉरपोरेट समूह होने के नाते हम पूरी तरह से अपने सुरक्षाबलों और सरकार के पीछे खड़ेहैं। शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में, रिलायंस फाउंडेशन उनके बच्चों की शिक्षा और रोजगार की पूरी जिम्मेदारी लेता है। इसके साथ ही उनके परिवार की आजीविका का भीजिम्मा लेता है। ये हमला वीरवार को जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर किया गया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए हैं।
फाउंडेशन ने इस घटना पर 1.3 अरब भारतीयों की तरफ से आक्रोश जाहिर किया है। रिलायंस फाउंडेशन ने कहा है कि ‘‘दुनिया की कोई भी ताकत भारत की एकता को खत्म नहीं कर सकतीऔर न ही इंसानियत के दुश्मन आतंकियों को हराने के हमारे संकल्प को कमजोर कर सकती है।’’
फाउंडेशन ने कहा हे कि ‘‘शोक की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं। ये देश शहीदों के बलिदान और बहादुरी को कभी नहीं भूलेगा। हम घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाकरते हैं।
शहीदों के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करते हुए रिलायंस फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा दायित्व और उनके रोजगार की जिम्मेवारी लेती है। उनके परिवारों की आजीवका कादायित्व भी फाउंडेशन लेगी। अगर जरूरत है तो हमारे हॉस्पिटल घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज देने के लिए तैयार हैं। हमें जवानों के प्रति अपने कर्तव्य को समझना होगा और सुरक्षाबलोंके लिए सरकार द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को पूरा करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो