scriptपूर्वी यूपी में जियो ने जोड़े 8 लाख से ज्यादा उपभोक्ता, बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने खोए अपने उपभोक्ता | Jio users report of East UP | Patrika News

पूर्वी यूपी में जियो ने जोड़े 8 लाख से ज्यादा उपभोक्ता, बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने खोए अपने उपभोक्ता

locationलखनऊPublished: Oct 23, 2019 07:30:27 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में ट्राई की अगस्त 2019 की नई रिपोर्ट के अनुसार जियो ने अगस्त माह (2019) में जुलाई की तुलना में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं।

पूर्वी यूपी में जियो ने जोड़े 8 लाख से ज्यादा उपभोक्ता, बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने खोए अपने उपभोक्ता

पूर्वी यूपी में जियो ने जोड़े 8 लाख से ज्यादा उपभोक्ता, बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने खोए अपने उपभोक्ता

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में ट्राई की अगस्त 2019 की नई रिपोर्ट के अनुसार जियो ने अगस्त माह (2019) में जुलाई की तुलना में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं। जियो को छोड़ बाकी सब टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडा-आईडिया और बीएसएनएल ने उपभोक्ता खोए हैं।

विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स की वजह से जियो ने अगस्त 2019 में 804672 ग्राहक जोड़े हैं। इसके ठीक विपरीत टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी -वोडा-आईडिया ने इसी अवधि में सबसे ज़्यादा ग्राहक खोए हैं। जहां वोडा आईडिया ने 281606 उपभोक्ता खोए, वहीं दूसरी बड़ी कंपनी एयरटेल ने 1211 उपभोक्ता खोए हैं। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने भी काफी ज़्यादा मात्रा में उपभोक्ता खोए हैं। बीएसएनएल ने इसी अवधि में 64710 उपभोक्ता खोए हैं।

ट्राई की इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में भी जियो ने अगस्त 2019 में सबसे ज़्यादा उपभोक्ता जोड़े हैं – लगभग 84.45 लाख इसी अवधी में वोडा- ईडिया ने 49.56 लाख और एयरटेल ने 5.61 लाख उपभोक्ता पूरे देश में खोए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो