scriptदसवीं पास हैं तो अभी करें नौकरी के लिए आवेदन, यह दो कंपनियां दे रही योग्यता के आधार पर नौकरी | JOB VACANCY IN UTTAR PRADESH | Patrika News

दसवीं पास हैं तो अभी करें नौकरी के लिए आवेदन, यह दो कंपनियां दे रही योग्यता के आधार पर नौकरी

locationलखनऊPublished: Nov 28, 2021 10:17:42 am

Submitted by:

Prashant Mishra

सेवा योजन कार्यालय पर आयोजित रोजगार मेले के दौरान 418 टेलीकॉलर के पदों पर भर्ती की जाएगी। 200 डिलीवरी बॉयज के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। दो निजी कंपनियों ने युवाओं की भर्ती के लिए सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया था जिसके बाद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं।

nawkari.jpg
लखनऊ. कोरोना वायरस महामारी के बाद बड़ी संख्या में युवक बेरोजगार हो गए हैं। काम की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छी खबर है। दसवीं पास से स्नातक की पढ़ाई करने वाले युवकों को सेवायोजन कार्यालय रोजगार देने जा रहा है। 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ के लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दो प्राइवेट कंपनियां बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करेंगे।
इन पदों पर मिलेगी नौकरी

सेवा योजन कार्यालय पर आयोजित रोजगार मेले के दौरान 418 टेलीकॉलर के पदों पर भर्ती की जाएगी। 200 डिलीवरी बॉयज के पदों पर भी भर्ती की जाएगी। दो निजी कंपनियों ने युवाओं की भर्ती के लिए सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया था जिसके बाद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं।
यहां करें रजिस्ट्रेशन

योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाए जिसके चलते 30 नवंबर को सुबह 10 बजे लालबाग में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के साथ ही सेवायोजन की ऑफिशल वेबसाइट sewayojan.nic.in पर जाकर इच्छुक युवा अपना पंजीकरण करा सकते हैं। वेबसाइट पर अपनी शिक्षा के दस्तावेज अपलोड करने होंगे। शैक्षिक योग्यता के अनुसार सेवायोजन कार्यालय की ओर से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
लगातार आयोजित हो रहे मेले

राजधानी लखनऊ स्थिति सेवा योजन कार्यालय में समय समय पर रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार दिय जाता है पिछले लंबे समय से सेवा योजन कार्यालय प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों से मिलकर रोजगार मेले का आयोजन कराता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाता है। जहां रोजगार मेले के आयोजन के युवाओं को रोजगार मिलता है वहीं प्राइवेट कंपनी को सेवा योजन कार्यालय के सहयोग से कर्मचारी मिलते हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो