scriptसरकार से लेकर संगठन में बड़े उलटफेर की तैयारी में BJP, इनको मिल सकती है प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, जेपी नड्डा करेंगे मंथन | JP Nadda visit for BJP Sangathan Yogi Cabinet expansion in Lucknow | Patrika News

सरकार से लेकर संगठन में बड़े उलटफेर की तैयारी में BJP, इनको मिल सकती है प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, जेपी नड्डा करेंगे मंथन

locationलखनऊPublished: Jul 05, 2019 12:55:05 pm

– विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे मंथन
– योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भी नड्डा करेंगे बात
– मंत्रियों के प्रमोशन, विभाग बदलने, संगठन में लाने को लेकर भी होगी चर्चा
– भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) आज लखनऊ में

JP Nadda visit for BJP Sangathan Yogi Cabinet expansion in Lucknow

सरकार से लेकर संगठन में बड़े उलटफेर की तैयारी में BJP, इनको मिल सकती है प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी, जेपी नड्डा करेंगे मंथन

लखनऊ. लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2019) में यूपी में भाजपा के कई विधायक सांसद बने हैं, जिसके बाद खाली हुईं विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP Vidhan Sabha Upchunav) को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। लेकिन उससे पहले महेन्द्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) के सांसद और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री बनने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (UP BJP President) की कुर्सी का उत्तराधिकारी कौन होगा, भाजपा इस सवाल का जवाब भी ढ़ूंढ रही है। इसके अलावा कुछ चेहरों को संगठन से सरकार और सरकार से संगठन में लाने की भी चर्चा जोरों पर है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आज इस सवाल का जवाब मिल सकता है। दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज राजधानी लखनऊ आ रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक वह यहां सरकार और संगठनात्मक फेरबदल का खाका खींचेगे। भाजपा नेताओं की मानें तो जेपी नड्डा (JP Nadda) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी मुहर लगा सकते हैं।

सरकार से लेकर संगठन में बदलाव

कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जे पी नड्डा का यह पहला लखनऊ दौरा होगा। इससे पहले वह यूपी के लोकसभा चुनाव प्रभारी बनाए गए थे। नड्डा लखनऊ में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उनके दौरा के मुख्य बिंदुओं में 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव हैं, जिसके लिए वह प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे। आज की बैठक में क्षेत्रीय संगठन, मंत्रियों के क्षेत्रों में बदलाव सहित प्रदेश पदाधिकारियों की भूमिका में भी फेरबदल किया जा सकता है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति तय करेंगे। इसके लिए सदस्यता अभियान व अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। नड्डा अपने लखनऊ प्रवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय व सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट में फेरबदल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर विस्तार से चर्चा होनी है।

कौन होगा अगला प्रदेश अध्यक्ष

महेद्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) के बाद भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस पर कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन सियासों गलियारों में कई नामों की चर्चा है। भाजपी सूत्रों की मानें, तो कई नाम हैं जो इस पद की रेस में शामिल हैं, लेकिन कौन प्रदेश अध्यक्ष बनेगा अभी यह कहना मुश्किल है। वैसे 2022 का विधानसभा चुनाव को भाजपा ध्यान में रखकर प्रदेश अध्यक्ष का चयन करेगी। इसके लिए ऐसा व्यक्ति जरूरी है जो विवाद से दूर हो व उसके आने से पार्टी में किसी प्रकार की गुटबंदी की शुरुआत न हो।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए इन नामों पर चर्चा

– गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ महेश शर्मा (Mahesh Sharma)

– डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma)

– स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh)
– विजय बहादुर पाठक (Vijay Bahadur Pathak)

– दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan)

– आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel)

– एमएलसी लक्ष्मण आचार्य (Lakshman Acharya)

– प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया (Ramashankar Katheria)
– विद्यासागर सोनकर (Vidyasagar Sonkar)

यह भी पढ़ें

कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, बकरीद को लेकर भी की अहम घोषणा


योगी कैबिनेट में भी फेरबदल

वहीं दूसरी तरफ जेपी नड्डा के आज के दौरे के बाद बाद योगी सरकार में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। दरअसल, पिछले ढाई साल में योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की कई बार चर्चा हुई, लेकिन अभी तक एक बार भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ। लेकिन अब इसमें बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक हर मंत्री के काम की पूरी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान के पास है और जिसने अच्छा काम किया है उसे प्रमोट किया जाएगा और जिसने बेहतर काम नहीं किया है उसे बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। जबकि कुछ को सरकार से निकालकर संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
योगी कैबिनेट में ये बन सकते हैं मंत्री

– वरिष्ठ नेता और एमएलसी विद्या सागर सोनकर (Vidya Sagar Sonkar)

– एमएलसी और पश्चिम से आने वाले अशोक कटारिया (Ashok Katariya)

– अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल (Ashish Patel)
योगी कैबिनेट में इनका हो सकता है प्रमोशन

– कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak)

– श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)

– गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana)
इनके बदले जा सकते हैं विभाग

– मुकुट बिहारी वर्मा (Mukut Bihari Verma)

– चेतन चौहान (Chetan Chauhan)

– धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh)

– सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharth Nath Singh)

– अनुपमा जायसवाल (Anupma Jaiswal)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो