scriptबस 10 लाख में बुक करें शहर की प्राइम लोकेशन में अपना आशियाना | Just book flat in 10 lakhs at the citys prime location lucknow | Patrika News

बस 10 लाख में बुक करें शहर की प्राइम लोकेशन में अपना आशियाना

locationलखनऊPublished: Dec 07, 2017 08:33:18 pm

Submitted by:

Dikshant Sharma

रायबरेली रोड स्थित ओमैक्स सिटी के पास औरंगाबाद खालसा में 684 फ्लैट बनाए जाएंगे।

flat
लखनऊ. अब अपने आशियाना का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम अपनी बहुमंजिला आवास योजना और व्यावसायिक दुकानों का पंजीकरण 11 दिसंबर को खोलने जा रहा है। नगर निगम की ओर से इसकी कीमत तय कर ली गयी है और इस पुस्तक का विमोचन गुरूवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया। शहीद पथ पर अवध बिहार योजना के पास लगभग 4.50 बीघा भूमि पर बहुमंजिला आवासीय फ्लैट बनाने की कार्ययोजना नगर निगम तैयार करली है। पार्क और योजना मिलाकर 5.7 हेक्टेयर पर ये निर्माण किये जाएंगे।
नगर निगम की ओर से रायबरेली रोड स्थित ओमैक्स सिटी के पास औरंगाबाद खालसा में 684 फ्लैट बनाए जाएंगे। यहां 43.58 वर्ग मीटर से लेकर 153 वर्ग मीटर के फ्लैट उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 10.50 लाख से शुरू होकर 64.00 लाख तक होगी। इन फ्लैटों को किश्तों पर लिया जा सकता है। पहली रकम 1 माह के अंदर और फिर तिमाही 9 किश्तों में चुकानी होगी।
ये भी पढ़ें- अब इन 6 वीआईपी कॉलोनियों की देख रेख करेगा नगर निगम


यहां मिलेंगे फॉर्म

पंजीकरण के लिए फॉर्म बैंक ऑफ़ बरोदा रायबरेली रोड / शाहनजफ रोड, एक्सिस बैंक अलीगंज कपूरथला, आईसीआईसीआई बैंक नाका हिंडोला ऐशबाग और आईडीबीआई अमीनाबाद से मिलेंगे।
ये भी पढ़ें-प्रदूषण से निपटने के लिए अब 15 फुट ऊंचाई से होगा पानी का छिड़काव

लोकेशन भी वीआईपी

सोसाइटी में आरसीसी के 15 मीटर चौड़े मुख्य मार्ग होंगे। अन्य मार्ग 9 मीटर के जबकि अंदरूनी मार्ग 6 मीटर के होंगे। इसमें दो मंजिला भूमिगत पार्किंग सुविधा भी होगी। कम्युनिटी सेंटर और शॉपिंग काम्प्लेक्स भी होंगे। लखनऊ एयरपोर्ट की दूरी कुल 4.5 किलोमीटर होगी जबकि चारबाग रेलवे स्टेशन की दूरी 8 किलोमीटर। इसके निकटतम अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, रमाबाई आंबेडकर जन्म परिसर, साउथ सिटी एल्डिको आदि योजनाएं होंगी। एसजीपीजीआई भी कुल 2.5 किलो मीटर दूर होगा।

टाइप- फ्लैट -कीमत (लाख)
एच आई जी टाइप ए, जी प्लस 3- 48- 64
एचआईजी टाइप बी, जी प्लस 8 -324 -63
एमआईजी, जी प्लस 6 -112 -34.41
एलआईजी, जी प्लस 6 -168- 25
ईडब्ल्यूएस जी प्लस 3 -32 -10.5
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो