scriptKailash Kher furious at the organizers in Lucknow | Kailash Kher: लखनऊ में आयोजकों पर भड़के कैलाश खेर, PM मोदी की तारीफ की | Patrika News

Kailash Kher: लखनऊ में आयोजकों पर भड़के कैलाश खेर, PM मोदी की तारीफ की

locationलखनऊPublished: May 26, 2023 12:24:27 pm

Submitted by:

Upendra Singh

Kailash Kher: लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में सिंगर कैलाश खेर पहुंचे। वहां पर उन्होंने कहा, “तमीज सीखो, एक घंटा हमको इंतजार करवाया। तमीज नाम की कोई चीज नहीं है। क्या है यह खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है जब खुश हैं, घर वाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे। तमीज सीखो, होशियारी मत झाड़ो, कोई किसी को काम करना आता नहीं है।” कैलाश खेर का गुस्सा करने का वीडियो सामने आया है।

kailash_kher.jpg
गायक कैलाश खेर खेलो इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन करने लखनऊ पहुंचे थे।
कमांडो ने CM प्रोटोकाल का हवाला देकर कैलाश खेर को रोका
कैलाश खेर कार्यक्रम में पहुंच ही रहे थे। उनका नाम बार-बार बुलाया जा रहा था। वह लेट हो गए थे। जब वह पहुंचे तो कमांडो ने उनको जाने से रोक दिया। CM प्रोटोकाल का हवाला दिया गया है, जिसपर वह भड़क गए। उन्होंने कहा, “महाराज जी हमें जानते हैं। वह ऐसे नहीं हैं।”
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.