लखनऊPublished: May 26, 2023 12:24:27 pm
Upendra Singh
Kailash Kher: लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में सिंगर कैलाश खेर पहुंचे। वहां पर उन्होंने कहा, “तमीज सीखो, एक घंटा हमको इंतजार करवाया। तमीज नाम की कोई चीज नहीं है। क्या है यह खेलो इंडिया? खेलो इंडिया तब है जब खुश हैं, घर वाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे। तमीज सीखो, होशियारी मत झाड़ो, कोई किसी को काम करना आता नहीं है।” कैलाश खेर का गुस्सा करने का वीडियो सामने आया है।