scriptकमलेश तिवारी को लेकर फिर आया बड़ा मामला सामने, उर्दू में लिखकर पत्नी किरण को मिला पत्र, जब हिंदी में पढ़ा तो उड़ गए परिवार के होश | Kamlesh Tiwari's family received threats to kill him | Patrika News

कमलेश तिवारी को लेकर फिर आया बड़ा मामला सामने, उर्दू में लिखकर पत्नी किरण को मिला पत्र, जब हिंदी में पढ़ा तो उड़ गए परिवार के होश

locationलखनऊPublished: Nov 16, 2019 11:56:45 am

Submitted by:

Ruchi Sharma

कमलेश तिवारी को लेकर फिर आया बड़ा मामला सामने, उर्दू में लिखकर पत्नी किरण को मिला पत्र, जब हिंदी में पढ़ा तो उड़ गए परिवार के होश
 

कमलेश तिवारी को लेकर फिर आया बड़ा मामला सामने, उर्दू में लिखकर पत्नी किरण को मिला पत्र, जब हिंदी में पढ़ा तो उड़ गए परिवार के होश

कमलेश तिवारी को लेकर फिर आया बड़ा मामला सामने, उर्दू में लिखकर पत्नी किरण को मिला पत्र, जब हिंदी में पढ़ा तो उड़ गए परिवार के होश

लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख रहे कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। तिवारी के घर एक पत्र भेजा गया जिसमें उनके परिवार को जान से खत्म करने की बात कही गई है। पार्टी की नई अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने शुक्रवार को धमकी भरा खत मिलने की बाती की पुष्टी की है। उन्होंने हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी टीम के प्रमुख आईजी एसके भगत से शिकायत करने की बात कही है।
उर्दू में दी गई धमकी

किरण तिवारी ने बताया कि गुरुवार को वह घर में मौजूद थी शाम के वक्त एक युवक खत लेकर आया था सुरक्षा में तैनात महिला सिपाही के पूछताछ करने पर युवक लिफाफा पकड़ा कर चला गया था। वही सिपाही से मिले लिफाफे को किरण ने खोला तो उसमें उर्दू में लिखा पत्र रखा हुआ था। किरण ने बताया कि उन्होंने उर्दू पढ़नी नहीं सीखी, इसलिए एक परिचित वकील को फोन कर तजुर्मा करने के लिए बुलाया था। परिचित ने उन्हें बताया कि खत में किरण और उसके परिवार को मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। वही अधिवक्ता शिशिर ने बताया कि शुक्रवार को कमलेश तिवारी हत्याकांड में उनकी सहयोगी सोहराब सिंह का बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो