scriptकमलेश तिवारी के बेटे ने प्रशासनिक जांच पर उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान | Kamlesh Tiwari son big statetment on UP police investigation | Patrika News
लखनऊ

कमलेश तिवारी के बेटे ने प्रशासनिक जांच पर उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान

यूपी पुलिस जहां कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को 24 घंटे में सुलझाने का दंभ भर रही है, तो वहीं कमलेश के पुत्र सत्यम तिवारी ने प्रशासन की जांच पर भरोसा न जताते हुए उसपर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लखनऊOct 19, 2019 / 05:53 pm

Abhishek Gupta

Kamlesh Tiwari case

Kamlesh Tiwari case

लखनऊ. यूपी पुलिस जहां कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को 24 घंटे में सुलझाने का दंभ भर रही है, तो वहीं कमलेश के पुत्र सत्यम तिवारी ने प्रशासन की जांच पर भरोसा न जताते हुए उसपर सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने मामले में हुई कार्रवाई पर प्रेस वार्ता कर दावा किया कि मामले में संलिप्त तीन लोगों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हत्या में शामिल होने की बात कुबूली है। हालांकि कमलेश तिवारी के पुत्र को इस जांच पर भरोसा नहीं हैंष। सत्यम ने मामले की पड़ताल एनआईए से कराने की मांग कर डाली है।
ये भी पढे़ं- Kamlesh Tiwari Murder case: आखिरकार सीएम योगी ने तोडी़ चुप्पी, परिवार से मिलने की मांग पर कहा यह

सत्यम तिवारी ने कहा यह-

सत्यम तिवारी ने मर्डर केस की जांच में प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्हें प्रशासन की जांच पर भरोसा नहीं है और हत्याकांड की जांच NIA को करनी चाहिए। सत्यम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पिता की हत्या में गिरफ्तार किए आरोपी दोषी हैं या नहीं। अगर यही लोग दोषी हैं और इनके खिलाफ सबूत भी होंगे, तो भी मामले की जांच NIA को करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवरी के बेटे को मिलेगा लाईसेंसी हथियार, यूपी सरकार परिवार को देगा यह बड़ी मदद, हुई बहुत बड़ी घोषणा

दुबई में रची गई थी साजिश, सूरत से खरीदी गई थी पिस्टल-
कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश दुबई में रची गई थी। यह खुलासा गुजरात एटीएस ने किया है जिसका कहना है कि कमलेश तिवारी की हत्या के लिए सूरत से पिस्टल खरीदी गई थी। साथ ही साजिश रचने के बाद कमलेश तिवारी की हत्या करने के लिए एक शख्स दो महीने पहले ही दुबई से भारत आया था। गुजरात एटीएस ने बताया कि उसी शख्स ने दो लोगों को तैयार किया। वहीं सूरत से मिठाई खरीदने वाले दोनों लोग शूटर थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो